देशाटन : अमृत उद्यान राष्टपति भवन दिल्ली

 सफरनामा :1:4:  4-7 जनवरी 24


 अजीब मगर सच ? जिंदगी में खूबसूरत जगहों को देखने से हम बंचित रह जाते हैं ।  दिनांक 06.02.24 को एक खुबसूरत जगह राष्टपति भवन के अमृत उद्यान और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के सौंदर्य का हमने लुप्त उठाया है।

अमृत उद्यान :

दिल्‍ली में राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, अपनी खूबसूरती, खुशबूदार रंग-बिरेंगे फूलों के आकर्षण के लिए जाना जाता है । मुगल गार्डन के नाम से मशहूर इस उद्यान का नाम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत उद्यान किया गया है।


अमृत उद्यान को घूमते हुए एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है। यहां की खूबसूरती रंग-बिरंगे फूलों को देखने भर से ही मन खुश हो जाता है और दिमाग तरोताजा।


राष्टपति भवन संग्रहालय :


संग्रहालय एक छत के नीचे भारतीय राष्ट्रपतियों की विरासत और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की कहानी कहता है।

संग्रहालय में भारत के राष्ट्रपतियों द्वारा प्राप्त कई उपहार रखे गए हैं। संग्रहालय में 2000 से अधिक कलाकृतियाँ प्रदर्शित हैं जिनमें ब्रिटिश काल की दुर्लभ पेंटिंग भी शामिल हैं।


राष्ट्रपति भवन संग्रहालय एक घटना आधारित कहानी बताने वाला संग्रहालय है। आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन की कला, संस्कृति, पर्यावरण, विरासत और इतिहास का एक संपूर्ण पैकेज प्रदान करते हैं।


31 जनवरी से शुरू हुआ यह उत्सव 26 मार्च तक आम नागरिकों के लिए चलेगा। जबकि 28 से 31 मार्च तक के बीच में अलग-अलग विशेष समूह के नागरिक इसे देखने आएंगे।



दिल्ली भर्मण की कुछ तस्बीरें :