सफरनामा 24/7 :4: होई एन (वियतनाम)
दिनांक 24-250624 : 2d2n (day-6-7)
होई एन शहर वियतनाम का एक आकर्षित पर्यटन स्थल है जोकि पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर केन्द्रित करता हैं। यह शहर अपनी पुरानी घुमावदार गलियों, सुंदर दुकानों और आकर्षित पर्यटक स्थलों के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध हैं।
230624 को निन्ह बिन्ह ' से रात 8 बजे ए सी स्लीपर बस से रात 12 घंटे का सफर कर, हम 240624 को सुबह 8 बजे 'होई एन' शहर पहुँचे।
यहाँ पर पर्यटक स्थलों की सैर कर आश्चर्यजनक दृश्यों को देख कर रोमांचक एवं अविस्मरणीय अनुभव मिला । पर्यटक स्थलों के कुछ यादगर पल :
260624 को सुबह 8 बजे 'दा नांग' शहर के लिए सफर शुरु होगा ।